PATNA : यदि आपने इंटर पास होने के बाद स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो सावधान हो जाएं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी पहली सूची में आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं लेने पर आवेदन रद हो जाएगा। 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन प्रारंभ है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली सूची के आधार पर अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना है। नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थी का दूसरे और तीसरे चरण में किसी कॉलेज की सूची में नाम शामिल नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है।

पोर्टल पर करें शिकायत

किसी तरह की परेशानी होने पर पोर्टल पर अपना लागइन खोल कर इसे दूर करें। अपनी परेशानी को ग्रिवांस बॉक्स में दर्ज करें। हेल्पलाइन नंबर तथा विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत हेल्पडेस्क का भी सहारा लें। अच्छे अंक के बावजूद यदि मैसेज और ईमेल नहीं मिला है तो हेल्पलाइन नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय और तृतीय चयन सूची में अयर्थी अपने पसंदीदा कॉलेज, विषय और संकाय में परिर्वतन करा सकेंगे। इसके लिए स्लाइड अप प्रक्रिया को अपनाना होगा। यदि पसंदीदा कॉलेज और संकाय मिल गया है तो स्लाइड अप प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।