allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सत्तिचौरा निवासी स्मिता केसरवानी ने सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के मालिक शरद केसरवानी, कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव, मनोज द्विवेदी, उमेश आजाद और ऋषि अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने प्लाट दिलाने के नाम पर उससे साढ़े बाइस लाख रुपए लिए थे। लेकिन आज तक प्लाट नहीं मिला। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पांच साल पहले किया संपर्क
मुट्ठीगंज पुलिस को दी तहरीर में स्मिता का आरोप है कि करीब पांच साल पहले उन्होंने फ्लैट के लिए सुशांत गोल्फ सिटी के कर्मचारियों से मुलाकात की। उस वक्त कंपनी का ऑफिस सिविल लाइंस के होटल ग्रैंड कांटीनेंटल के बगल में था। कर्मचारियों ने स्मिता को लखनऊ में 1295 स्क्वायर फिट प्लाट देने की बात कही। बात फाइनल होने पर स्मिता ने जुलाई 2013 में आठ लाख रुपये नकद, ढाई-ढाई लाख के चेक और खाते से कई किस्त में कुल 22.63 लाख रुपये दिए। पैसा जमा कराने के बाद कर्मचारी कागजी कार्यवाही पूरी कराने के नाम पर टालमटोल करते रहे। अब तक उन्हें न तो फ्लैट मिला और न ही जमीन दी गई। यही नहीं उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए।

अफसरों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी लखनऊ के निवासी हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
निशिकांत राय, इंस्पेक्टर, मुट्ठीगंज