- देर शाम इनॉग्रेशन के बाद मंच पर गूंजे सुर तो मौजूद हर किसी के थिरकने लगे कदम

- देर रात तक चले कार्यक्रम में शहरवासियों ने जमकर की मौजमस्ती

BAREILLY:

गीतों से सजी शाम में मस्ती से सराबोर होने, ग्राउंड में सांग्स पर झूमने और थिरकने का जोश लिये, जोक्स पर हंसते-हंसते लोटपोट होने, गीत संगीत और जोक्स समेत न जाने कितनी ही कल्पनाएं बरेलियंस की मंडे शाम एंटरटेनमेंट नाइट में सच हो गई। मौका था, दैनिक जागरण के बरेली संस्करण के सफलतापूर्वक 27 वर्ष की खुशियां शहरवासियों के साथ सेलीब्रेट करने का। सिटी विधायक अरुण कुमार, दैनिक जागरण के जीएम मुदित चतुर्वेदी और न्यूज एडिटर प्रदीप शुक्ला, आई नेक्स्ट एडिटोरियल इंचार्ज राजकुमार शर्मा, फ्यूचर ग्रुप के एमडी मुकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

झूमे और थिरकते रहे लोग

दैनिक जागरण परिवार के आयोजन में शहरवासियों की मौजूदगी ने रंगारंग कार्यक्रम को गुलजार बना दिया। अपने जाने पहचाने सितारों के साथ झूमने और उन्हें बेहद करीब से देखने और सुनने का मौका मिला तो वह इसका लुत्फ लेने पीलीभीत बाईपास स्थित एग्जिक्यूटिव क्लब पहुंच गए। सिंगर अर्जुन ने जब सुरों को पिरोया तो लोग उनके साथ सुर से सुर मिलाकर गुनगुनाने लगे। राजा रैंचो ने अपने अंदाज में जैसे ही कॉमेडी और जोक्स की फुलझड़ी छोड़ी तो लोगों के चेहरे पर उभरती मुस्कुराहटें बढ़ती ही चली गई। विविद डांस ट्रूप ने जब मंच पर जोशो-खरोश से डांस करना शुरू किया तो ग्राउंड तालियों के शोर से गूंज उठा। इन सब को एक सूत्र में पिरोने और ऑडियंश को बांधे रखने में गुंजन बलवानी सफल रहीं।