इस साल दूनाइट्स ने कर दिया 100 फीसदी से ज्यादा खर्च

-सबसे ज्यादा खर्च सिनेमा देखने पर कर रहे हैं लोग

-5 महीने में मूवीज देखने के लिए दे दिया 7.28 करोड़ का टैक्स

देहरादून, कभी रिटायर्ड लोगों का शहर कहे जाने वाले दून के लोग अब अपने मनोरंजन पर हर साल कई करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यही नहीं, ये खर्च हर साल बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल के आंकड़ों में दोगुना का इजाफा है। जहां पिछले साल दूनवासियों ने मनोरंजन में अकेले 10 करोड़ 37 लाख रुपए का टैक्स सरकार के खाते में दिया वहीं इस वित्तीय वर्ष में अब तक के महज पांच माह में ये रकम दस करोड़ पहुंच चुकी है। विभाग के मुताबिक ये आंकड़ा साल के अंत तक मोटामोटा 18 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। मनोरंजन के तौर पर केबिल टीवी, डीडीएच, सिनेमा गृह, वीडियो गेम, रोप-वे, मनोरंजन पार्क, केबिल टीवी युक्त होटल व अन्य शामिल हैं। मनोरंजन टैक्स पर अप्रैल 2016 से लेकर अगस्त 2016 तक दूनाइट्स ने ठीक 10 करोड़ 30 लाख खर्च किए, जबकि पिछले साल इस दौरान ये रकम 5 करोड़ 40 लाख थी। आपको बता दें कि ये रकम सिर्फ इंटरटेनमेंट पर लगे टैक्स की है। जो कि मैक्सिमम 40 फीसदी तक है। अगर पूरे खर्च की बात की जाए तो ये रकम अरबों में बैठती है।

::बॉक्स:::

लक्ष्य से कहीं ज्यादा कमाई

वर्ष 2015-16 में मनोरंजन कर विभाग को दून से 10 करोड़ 37 लाख का राजस्व मिला, जबकि इस वित्तीय वर्ष में 13 करोड़ 85 लाख तीन हजार रुपए का लक्ष्य रखा गया है। इसकी एवज में सिर्फ पांच महीने (अप्रैल से अगस्त तक) में 10 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स मिल चुका है।

:::बॉक्स:::

इंटरटेनमेंट का नाम---कनेक्शंस--2015-16(अप्रैल से अगस्त तक)-- इस साल (ngend>¥ÂýñÜ âð ¥»SÌ Ì·¤)

-केबिल टीवी --90089--35.67--77.25

-डीटीएच -135863--145.56--155.56

-सिनेमाघर-29--313.78--728.71

-वीडियो गेम--29--8.23--10.46

-रोप-वे---02--4.07--4.91

-मनोरंजन पार्क--08--22.51--30.25

-पैनेल्टी--00--0.02--1.90

-केबिल टीवीयुक्त होटल--155--1.37--7.65

-अन्य---00--9.04--13.39

-------------------------

---------540.25---1030.26

-------------------------

(ngend>©UQ¤ ŠæÙÚæçàæ Üææ ×ð´ ãUñ)

:::बॉक्स:::

::सिनेमाहाल के दर्शकों पर एक नजर:::

-ख्0क्फ्-क्ब् में ख्ब् लाख भ्ब् हजार।

-ख्0क्ब्-क्भ् में ख्ब् लाख भ्म् हजार।

-ख्0क्भ्-क्म् में ख्ख् लाख म्फ् हजार।

बॉक्स

कुछ टैक्स दायरे से बाहर

मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए सरकार की तरफ से कुछ मल्टीप्लेक्स को पांच साल की विशेष छूट दी गई है। यहां के टैक्स की प्रतिपूर्ति सरकार की तरफ से की जा रही है। फिलहाल दून में म् मल्टीप्लेक्स चल रहे हैं।

::बॉक्स::

टैक्स का लेखा-जोखा

-मल्टीप्लेक्स

ख्0क्भ् ख्0क्म् (अगस्त

तक)

ब्.म्फ् करोड़ 7.ख्9 करोड़

डीटीएच

फ्.87करोड़ क्.भ्म् करोड़

केबिल टीवी

9भ्.म्भ् लाख 77.फ्भ् लाख

मनोरंजन पार्क

फ्क् लाख फ्0.ख्भ् लाख

होटल

7.फ्7 लाख 7.म्भ् लाख

बॉक्स

यहां से भी वसूला गया टैक्स

-फनवैली मनोरंजन पार्क लाल तप्पड़ से टैक्स के मामला सामने आने पर चार जून को ख्0 हजार रुपए वसूले गए।

-थापली झील मसूरी का आकस्मिक निरीक्षण पर अधिक टिकटों की बिक्री पर पहली जून को ख्8,80क् रुपए की वसूली की गई।

-राजीव शाही व राजेंद्र रावत द्वारा संचालित गुच्चू पानी स्थित मनोरंजन पार्क का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ख्फ् अगस्त को एक लाख 7क् हजार की टैक्स पर पैनेल्टी वसूली गई।

-लच्छीवाला मनोरंजन पार्क में निरीक्षण के दौरान केवल ख्ख् दिनों में ख्फ् अप्रैल को ख्7 हजार 9क्7 रुपए का टैक्स वसूला गया।

-स्काई फ्लाइट रोप-वे मसूरी का निरीक्षण के दौरान क्भ् सितंबर तक ब्म्, म्7ख् रुपए के टैक्स व पेनल्टी के लिए नोटिस दिया गया।

::वर्जन::

यकीनन मनोरंजन कर के राजस्व में साल-दर-साल इजाफा हो रहा है। आबादी के हिसाब से भी टैक्स की रकम बढ़ती जा रही है, अगले सालों में इसमें और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

एसएस बिष्ट, प्रभारी सहायक आयुक्त, मनोरंजन कर।