इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुरू होगा प्रवेश परीक्षाओं का दौर, 22 मई को आयेगा यूजी का एडमिट कार्ड

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद में न्यू एकेडमिक सेशन 2016-17 में एडमिशन के लिये ऑनलाइन आवेदन का दौर समाप्त हो चुका है और अब प्रवेश परीक्षाओं का दंगल जीतने का समय आ गया है। परीक्षा कैसे होगी? इसके लिये क्या प्लानिंग की गई है? इसपर विस्तार से बातचीत की इविवि में डायरेक्टर एडमिशन प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने। उन्होंने प्रवेश भवन में बुलाई पत्रकार वार्ता में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।

कोलकाता व बंगलुरू में ऑनलाइन एग्जाम

प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने आवेदन की संख्या, ऑनलाइन ऑफलाइन एग्जाम देने वालों की संख्या, कितने लड़के और कितने लड़कियों ने आवेदन किया है आदि के बारे में बताया। उन्होंने सिटीवाइज होने वाले एग्जाम की रूपरेखा भी रखी। परीक्षा की तिथि और एग्जामिनेशन पैटर्न के बारे में भी बातचीत की। बताया कि इस बार यूपी के बाहर तीन शहर दिल्ली, कोलकाता और बंगलुरू में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इनमें कोलकाता और बंगलुरू में केवल ऑनलाइन एग्जाम होगा। अंडर ग्रेजुएट के एडमिट कार्ड 22 मई को ऑनलाइन किये जायेंगे। बाकी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से सात दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

क्रेट के चार विषय दाखिले से बाहर

प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने बताया कि पीजीएटी वन में लिस्ट वन से थ्री के बीच शामिल कुल 16 विषय और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से जुड़े सभी कोर्सेस की परीक्षायें केवल ऑनलाइन होंगी। इसके अलावा सभी प्रवेश परीक्षायें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होंगी। उन्होंने बताया कि अबकी क्रेट के तहत हिन्दी, मेडुअल एंड मॉडर्न हिस्ट्री, एंसिएंट हिस्ट्री तथा अरेबिक के सब्जेक्ट में कोई दाखिला नहीं होगा।

डायरेक्टर को पता नहीं, आर्डर अपलोड

प्रो। मनमोहन कृष्ण ने बताया कि इन सब्जेक्ट में शोध के दाखिले के लिये सीटें ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी में 113, मेडुअल में 05, एंसिएंट में 06 और अरेबिक में प्रवेश के लिये फाइनली 11 आवेदन प्राप्त हुये हैं। सभी आवेदकों का पैसा वापस किया जायेगा। इसके लिये आवेदकों को आवेदन का डाक्यूमेंट्री एविडेंस देना होगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि इनमें से एक विषय की वैकेंट सीट्स तो उन्हें प्राप्त हुई हैं। इसपर उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार ने उन्हें खाली सीटों का ब्यौरा 12 मई को दिया। 13 मई तक आवेदन होना था। ऐसे में उनके पास इतना समय नहीं था कि वे उक्त विषय में खाली सीटों की जानकारी स्टूडेंट्स को दे पाते और उन्हें आवेदन करने के लिये कहते। प्रो। मनमोहन कृष्ण ने नाम न लेते हुये एक प्रशासनिक अधिकारी की ओर इशारा किया कि उन्होंने वैकेंट सीट्स का ब्यौरा आर्डर जारी होने के बाद फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जबकि उन्हें इसकी जानकारी बाद में हुई। उन्होंने इसे गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया।

कोर्स वाइज आवेदनों की संख्या

बीए- 23,204

बीकॉम- 9920

बीएससी होम साइंस- 370

बीएससी बायोलॉजी- 7424

बीएससी मैथ्स- 22,682

बीएफए- 532

बीपीए- 54

बीएएलएलबी- 4036

एलएलबी- 12,369

पीजीएटी- 4539

आईपीएस- 1304

क्रेट- 2760

सिटी वाइज ऑफलाइन व ऑनलाइन एग्जाम देने वालों की संख्या

सिटी ऑफलाइन ऑनलाइन

इलाहाबाद 62,892 1093

लखनऊ 16,562 1497

वाराणसी 12,695 2475

बरेली 8067 268

कानपुर 1868 626

गोरखपुर 1824 861

दिल्ली 1823 893

कोलकाता -- 307

बैगलुरू -- 44

प्रवेश परीक्षा की तिथियां

----------------

बीए एवं बीकॉम - 30 मई

बीएससी एवं बीएएलएलबी - 31 मई

बीएफए एवं बीपीए - 01 जून

एलएलबी - 07 जून

पीजीएटी - 08 जून

एमकॉम एवं एलएलएम- 09 जून

कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट- 29 जून

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की सभी परीक्षायें- 21 एवं 22 मई को होंगी।

पीजीएटी टेस्ट पैटर्न

------------

50 कंपल्सरी क्वेशचन जनरल स्टडीज के 100 अंकों के

सब्जेक्ट वन से 50 सवाल 100 अंक

सब्जेक्ट टू से 50 सवाल 100 अंक

एमकॉम एंड एलएलएम टेस्ट पैटर्न

50 कंपल्सरी क्वेशचन जनरल स्टडीज के 100 अंक

सब्जेक्ट से जुड़े 100 सवाल 200 अंकों के

एलएलएम में जनरल स्टडीज के जो भी सवाल पूछे जायेंगे वे सभी लीगल एप्टीट्यूट से जुड़े होंगे।

कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट पैटर्न

25 मल्टीपल च्वाईस क्वेशचन 50 अंक के

10 शार्ट क्वेशचन 150 अंक के

इसमें प्रत्येक का जवाब 75 शब्द में देना होगा।

दो मीडियम क्वेशचन 50 अंक के

इसमें प्रत्येक का जवाब 150 अंक में देना होगा।

एक लांग क्वेशचन 50 अंक का

इसमें जवाब लिखने के लिये कोई शब्द सीमा तय नहीं है।

----------

01 लाख 10 हजार184 ऑनलाइन आवेदन आये हैं

93 हजार 145 ने ऑफलाइन एग्जाम के लिये अप्लाई किया

17 हजार 039 ने ही ऑनलाइन एग्जाम के लिए अप्लाई किया

75 हजार 061 है आवेदन करने वाले लड़कों की संख्या

35 हजार 110 लड़कियां भी होंगी प्रवेश परीक्षा में शामिल

05 ट्रांसजेंडर ने भी किया है प्रवेश के लिए आवेदन