औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

सेना के साथ एटीएम के अधिकारियों की भी रहेगी नजर

Meerut। औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की गरूड़ द्वार से एंट्री कराई जाएगी। जलाभिषेक के बाद निकासी नंदी द्वार से कराई जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ। महेश बंसल के मुताबिक बुधवार सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।

ऐसा होगा सुरक्षा कवच

2- सेना की टुकड़ी व क्यूआरटी करती रहेगी गश्त

1- ड्रोन कैमरा

1- सीएफओ

2- एसपी

4- सीओ

5 - इंस्पेक्टर

10 - सब इंस्पेक्टर

25 - हेड कांस्टेबल

50 - कांस्टेबल

40 -महिला कांस्टेबल

5- घुड़सवार पुलिस

2 -एटीएस अधिकारी

20-आरएएफ

5- वॉच टावर

24- सीसीटीवी कैमरे

2- एंबुलेंस

2- यूपी -100 डायल की गाड़ी

1- फायर ब्रिगेड की गाड़ी

4- मेटल डिटेक्टर

वर्जन

महाशिवरात्रि पर श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।

मंजिल सैनी, एसएसपी

आज रहेगा रूट डायवर्जन

बाबा औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन लाखों भक्त जलाभिषेक के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में रूट डायवर्जन कर दिया है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर औघड़नाथ मंदिर से नैंसी चौराहा सकुर्लर रोड, बालाजी मंदिर मोड, वेस्ट एंड रोड, मिल्ट्री हास्पिटल की तरफ से बुधवार की सुबह से रात्रि 8 बजे तक बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन किया जाएगा।