छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : हाथियों व अन्य पशु पक्षियों के लिए प्रसिद्ध दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी में पर्यटकों का आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के रेंजर आरपी सिंह ने बताया कि चूंकि दलमा के आसपास के गांवों में धान व मकई की खेती बहुतायत में होती है। यह फसल हाथियों को अपनी ओर आकर्षित करता है, फसल के कारण दलमा के हाथी चारों ओर घुम रहे हैं।

संपर्क भी टूटा

इसके साथ ही दलमा टाप जाने वाले रोड भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर टूट गया है, यही नहीं सड़क पर कीचड़ आ जाने के कारण वाहनों को आने-जाने में कठिनाई होती थी। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर दो वाहन पलट गए, हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हो पाया। रेंजर आरपी सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर 15 सितंबर 2016 तक दलमा के पिंड्राबेड़ा या दलमा टॉप पर जाने के लिए रोक लगा दिया गया है।

जा सकते हैं हिरण पार्क

उन्होंने बताया कि पर्यटक यदि मकुलाकोचा हिरण पार्क तक जाना चाहते हैं तो वह जा सकते हैं। मकुलकोचा में विभाग का लग्जरी गेस्ट हाउस बनाया गया है जो एनएच 33 से महज 6 किमी की दूरी पर स्थिति है।