आई नेक्स्ट के एक के बाद एक खुलासे से कानपुराइट्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वेडनेसडे को स्टूडेंट्स ने जू में मार्च कर डायरेक्टर से जानवरों की मौत के बारे में पूछताछ की। मामला इतना बढ़ गया है कि थर्सडे को सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ इनवॉयरमेंट एंड फॉरेस्ट के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगदीश किशवान ने आई नेक्स्ट की न्यूज को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराने की बात कही।

जू में दो टाइगर कब्स की मौत के मामले को आई नेक्स्ट ने इश्यू बनाकर एक के बाद एक कई खुलासे किए। इससे कानपुर जू में चल रही लापरवाही सामने आ चुकी हैं। जू एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही की वजह से लगातार हो रही जानवरों की मौत से सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ इनवॉयरमेंट एंड फॉरेस्ट के एडिशनल डायरेक्टर जनरल दुखी हैं। उनका कहना है कि इतने जानवरों की मौत एक बड़ा मामला है। उन्होंने आई नेक्स्ट से कहा कि वो किसी भी हालत में कानपुर जू को बचाएंगे।