एक दिन काम पूरा

एम्पलॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) अब कंपनियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कोड आवंटन संख्या उपलब्ध कराएगा. सेंट्रल लेबर एंड एम्पलॉयमेंट मिनिस्टर नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को इस सुविधा की शुरआत की. तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार एम्पलॉयर्स व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्घ है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईपीएफओ अक्टूबर से पहले कर्मचारियों को प्रोवीडेंट फंड की यूनिवर्सल खाता संख्या आवंटित करना शुरू कर देगा. इस मामले में राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस सुविधा से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन आसान व पारदर्शी हो जाएगा. पहले इस काम में 20-25 दिन लगते थे, लेकिन अब एक दिन में ये काम पूरा हो जाएगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

अब तक कंपनियों को पीएफ कोड संख्या लेने के लिए फिजिकल आवेदन करना पड़ता था. इससे कोड संख्या हासिल करने में 20-25 दिन लग जाते थे. नई सुविधा शुरू होने से कंपनियां ईपीएफओ की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती है. फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आवश्यक अनुदेश व चेक लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद आवेदनकर्ता द्वारा एंटर की गई पैन संख्या के वेरीफिकेशन के बाद पीएफ कोड संख्या एक दिन के भीतर ऑनलाइन आवंटित कर दी जाएगी. इसे सिस्टम द्वारा बिना मानवीय हस्तक्षेप के किया जाएगा. आवेदनों की स्थिति जांचने के लिए वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

Business News inextlive from Business News Desk