शनिवार को सिटी स्टेशन पर सांसद ने किया था एस्केलेटर और लिफ्ट का लोकार्पण

कर्मचारियों का अभाव और बिजली खर्च का तर्क दे रहे सांसद और अक्षीक्षक

Meerut। करोड़ों की लागत से सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर लगाया गया एस्केलेटर मजाक का विषय बनकर रह गया है। आठ महीने पहले इसकी शुरुआत हुई थी। शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इसका लोकार्पण कर वाहवाही भी लूट ली लेकिन रविवार को दूसरे दिन ही यह बंद हो गया।

बंद हो गया

शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट का लोकार्पण किया था। रेलवे अधिकारियों ने जल्दबाजी में एस्केलेटर का लोकार्पण करा तो लिया लेकिन इसे चलाने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया। रविवार को पूरे दिन एस्केलेटर बंद रहा। सांसद के लोकार्पण शिलापट को भी अधूरा लगाया था। रविवार को इसे भी हटा लिया गया। सिटी स्टेशन अक्षीक्षक आरपी शर्मा का कहना है कि पूरे दिन एस्केलेटर चलाने से ज्यादा बिजली फुंकेगी, इसलिए इसे शाम को ही चलाया जाएगा।

मुझे भी एस्केलेटर बंद होने की जानकारी मिली है, लेकिन रेलवे अधिकारियों से पूछिए कि इसे क्यों बंद कर दिया? मुझे तो यह बताया गया था कि इसके लिए संविदा पर कर्मचारी नियुक्त करना है। शिलापट अधूरा था, इसलिए हटाया गया होगा।

राजेंद्र अग्रवाल, सांसद