बैठक में संयोजन समिति का किया गया गठन

ALLAHABAD: नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट प्रयाग के तत्वावधान में भगवान शिव की अराधना हेतु 30 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का 28 जुलाई से शुभारंभ होगा। रविवार को त्रिवेणी बांध स्थित हंडिया बाबा योगालय पर ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था संरक्षक फूलचंद्र दुबे व संचालन श्यामसूरत पांडेय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन भी हंडिया बाबा योगालय पर किया जाएगा, जिसका उद्देश्य अगले साल होने वाले कुंभ मेला की निर्विघ्न सफलता विश्व जन कल्याण है। इस बार यज्ञ का 12वां आयोजन है और वर्ष 2012-13 से लगातार यह आयोजन श्रावण मास में किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए गठित समिति के मुख्य संरक्षक नागेंद्र सिंह, संचालन समिति के संयोजक श्यामसूरत पांडेय को बनाया गया है। इसके अलावा समिति में राजनाथ तिवारी, मधु चकहा, डॉ। एलएस ओझा, संजय बनकटा, अनिल कुमार पांडेय, राधेश्याम तिवारी उर्फ बाबा, आलोक शंकर मिश्रा, सत्य प्रकाश पांडेय सहित 21 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया गया है।