- बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट हुई घटना, इथोपिया के छात्र के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

VARANASI

बीएचयू आर्ट फैकल्टी के राजनीति शास्त्र की सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को दो स्टूडेंट्स के बीच मारपीट हो गयी। नकल का आरोप लगाते हुए इथोपिया निवासी केरूबेल एस्मेयर टिन्यू ने सहपाठी कृष्णा पाठक पर हमला कर दिया। उसके खिलाफ लंका थाने में मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फैकल्टी के कमरा नंबर क्ख्8 में द्वितीय वर्ष के छात्रों का सेमेस्टर एग्जाम हो रहा था। कृष्णा पाठक के आगे वाली सीट पर बैठे केरूबेल ने नकल का आरोप लगाकर कृष्ण की पिटाई कर दी। मोबाइल से सिर पर पीछे से मारा। टीचर्स ने किसी तरह दोनों को अलग किया।

वुमेन ग्रिवांस सेल का पुनर्गठन

बीएचयू में कार्यरत महिला शिकायत प्रकोष्ठ का पुनर्गठन बुधवार को किया गया। इसमें अध्यक्ष सहित नौ लोग होंगे। प्रो। रोयना सिंह इसकी चेयरपरसन होंगी। प्रो। अंजली वाजपेयी, प्रो। पुष्पलता सिंह, प्रो। अर्चना सिंह, डॉ। निर्मला होरो, डॉ। स्वेता प्रसाद, विभा गुप्ता और डॉ। गीता राय सदस्य होंगे। एमके गुप्ता सदस्य सचिव होंगे।