ब्रसेल्स में हुई इंमरजेंसी मीटिंग

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने ब्रसेल्स में एक इंमरजेंसी मीटिंग की. इस मीटिंग में रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को लगाया गया. इन प्रतिबंधों में रूसी बैंकों का यूरोपीयन फाइनेंशियल मार्केट तक रीच को प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही यूरोपीय संघ ने रूस की आर्मड फोर्सेस के लिए हाई-एंड टेक्नोलॉजी के एक्सपोर्ट पर भी बैन लगा दिया है. गौरतलब है कि इन प्रतिबंधो के द्वारा रूसी अर्थव्यवस्था के कुछ सर्टेन एरियाज को प्रतिबंध के दायरे में लाने का प्रयास किया गया है. इस बारे में यूरोपीय यूनियन के प्रेसीडेंट हर्मन वेन रॉमपॉए ने कहा कि यह प्रतिबंध रूस को एक सख्त संदेश पहुंचाते हैं कि रूस द्वारा यूक्रेन में शक्ति असंतुलन को किसी भी रूप में बर्दाश्त नही किया जा सकता.

यूरोपीय संघ चला अमेरिका के साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा 'रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर ईयू अमेरिका के साथ हो रहा है. हम रूस के और बैंकों और रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इसके साथ अमेरिका ने रूस के छह बड़े सरकारी बैंकों पर अमेरिकी डेब्ट बाजार में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है कि मलेशियन प्लेन को बक मिसाइल द्वारा मार गिराए जाने के बाद से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विद्रोह में अपनी पार्टिसिपेशन को बढ़ा लिया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk