सिटी के आठ सेंटर्स पर चल रहा यूपी बोर्ड की उत्तपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। सिटी के आठ सेंटर्स पर चल रहे मूल्यांकन कार्य के तीसरे दिन जिले में कुल 3 लाख 86 हजार 782 कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया। इस दौरान डीआईओएस ने विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षकों को मूल्यांकन केन्द्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए। रविवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल एक लाख 56 हजार 480 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया गया। इसमें इंटरमीडिएट के एक लाख 3 हजार 364 और हाईस्कूल की 53 हजार एक सौ 16 कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया।

निर्देशों की भी खूब हुई अनदेखी

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पारदर्शी बनाने के साथ ही उसका सुचिता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे। लेकिन परीक्षकों की लापरवाही से मूल्यांकन केन्द्रों पर निर्देशों की जमकर अनदेखी भी देखने को मिल रही है। सीएवी इंटर कालेज में मूल्यांकन के दौरान उस समय अनदेखी देखने को मिली। जब एक परीक्षक के साथ उनकी बेटी भी मूल्यांकन केन्द्र के अंदर बैठी रही। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। इस बारे में बोर्ड की सचिव शैल यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जहां पर उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। वहां पर किसी भी अन्य व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं रहती है। ऐसे में प्रकार की लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। परीक्षकों को इस बारे में दिशा निर्देश भी दिए जाते है। ऐसे मामले में डीआईओएस को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।