हमारी सोसाइटी में लड़कियों का जीना दुभर हो चला है। न तो वह घर में सेफ हैं और ना ही बाहर। अपने आपको घर में सेफ समझने वाली लड़कियों पर भी किसी न किसी दरिंदे की नजरें टिकी रहती हैं। ट्यूजडे को भी एक ऐसे ही वाकए ने यह साबित कर दिया कि घर की चाहरदीवारी में भी लड़कियां किसी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। घर में अकेली युवती को देख एक परिचित ने उसे दबोच लिया, जिससे वह इतनी क्षुब्ध हो गई कि उसने मौत को गले लगाना ही ठीक समझा।

पढ़ रही थी स्कूल में

जानकारी के मुताबिक, फूलवती (15 साल) पुत्री दुक्खन प्रसाद मोतीहर झारखंड निवासी पिछले पांच साल से अपने जीजा के यहां रह रही थी। उसका जीजा राजेंद्र प्रसाद भरतपुर चिकसाना में रेलवे में प्वॉइंटमैन के पद पर तैनात है। वह अछनेरा में रेलवे के क्वॉर्टर में रहता है। राजेंद्र ही फूलवती को झारखंड से अछनेरा ले आया था। फूलवती कस्बे में ही स्थित गायत्री स्कूल में क्लास एर्थ में पढ़ रही थी।

किया नजरअंदाज

राजेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी अमरावती और तीन बच्चे भी हैं। घर में अकसर बीमा कंपनी के एजेंट जीतू (25 साल) पुत्र ठाकुर दास व्यक्ति का आना-जाना लगा रहता था। उसने राजेंद्र का बीमा किया हुआ था। जीतू अकसर फूलवती से छेड़खानी करता रहता था। इसकी शिकायत कई बार फूलवती ने अपनी बहन से की, लेकिन उसे इसे नजरअंदाज कर दिया।

मिल गया मौका

मंडे को जीतू को मौका मिल गया। शाम को राजेन्द्र की पत्नी अमरावती दूध लेने को चली गई थी। इस दौरान घर पर जीतू आ गया। उसने घर में खेल रहे बच्चों को किसी बहाने से बाहर कर दिया और अकेला घर में चला गया। इस दौरान फूलवती भी घर में ही उपस्थित थी। कुछ देर वह घर में ही रहा मगर, अमरावती के आने से पहले ही चला गया। अमरावती जब रात आठ बजे लौट कर आई तो फूलवती को गुमसुम देख कर उससे इसका रीजन पूछा, लेकिन फूलवती कुछ नहीं बोल पाई। वहीं, पड़ोसियों ने अमरावती को बताया कि पीछे से जीतू आया था, इस पर अमरावती ने उलटा फूलवती को ही डांट दिया ।

खत्म की जिंदगी

फूलवती को बहन की डांट सहन नहीं हुई। ट्यूसडे मॉर्निंग को करीब दस बजे उसने कमरे में रखा मिट्टी का तेल शरीर पर डालकर आग लगा ली। उसे जलता देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। लेकिन तब तक फूलवती साठ फीसदी जल चुकी थी। उससे आनन-फानन में एसएन मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छआत्महत्या करने की सूचना पर इंस्पेक्टर तसनीम आरिफ मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। फूलवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।