हुडा सिटी सेंटर - जहांगीर पुरी वाली मेट्रो मार्ग के सिविल लाइन स्टेशन पर शुक्रवार की रात एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की ये घटना घटी। घटना के बाद युवक भागने लगा, लोगों के पीछा करने पर वह मेट्रो ट्रैक पर कूद गया और सुरंग की दीवार से चिपक कर खड़ा हो गया।

अगर इस दौरान मेट्रो सुरंग से गुजरती तो उसकी जान भी जा सकती थी। बताया जा रहा है कि इस युवक की उम्र करीब 25 साल है और मेडिकल का छात्र है। इसके चलते राजीव चौक से विश्व विद्यालय तक करीब पौने घंटे तक मेट्रो सेवा बंद कर दी गई।

बाद में मेट्राकर्मियों और केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के जवानों की मदद से युवक को खोज निकाला गया और डीएमआरसी के हवाले कर दिया गया।

घटना

शुक्रवार की रात करीब 9.20 बजे एक लड़की ने छेड़े जाने को लेकर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन पर शोर मचा दिया। लड़की ने जब शोर मचाने पर घबराकर खुद को बचाने के लिए वह मेट्रो ट्रैक पर कूद गया और सुरंग में छिप गया। इसकी सूचना ड्राइवर को दी गई और ड्राइवर ने मेट्रो को रोके रखा।

घटना की सूचना मिलते ही मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर समेत सीआइएसएफ स्टाफ मौके पर पहुंच गए और युवक को खोजने लगे। लेकिन युवक का पता नहीं लगा। सावधानी के तौर पर राजीव चौक से विश्वविद्यालय तक मेट्रो सेवा रोक दी गई।

मेट्रो ट्रेन की सहायता से स्टेशन कंट्रोलर एवं सीआइएसएफ के जवानों ने ट्रैक और सुरंग का तलाशी अभियान शुरु कर दिया। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सुरंग से निकाला और देर रात तक उससे पूछताछ करती रही। सीआइएसएफ प्रवक्ता के का कहना है कि पकडे़ गए युवक को डीएमआरसी के हवाले कर दिया है।

International News inextlive from World News Desk