-इवनिंग क्लासेज पर प्रदर्शन रुकने को नहीं ले रहा नाम

-प्रदर्शन के चलते छावनी में तबदील हुआ डीएवी कॉलेज

DEHRADUN : इवनिंग क्लासेज को लेकर डीएवी कॉलेज में रार जारी है. स्टूडेंट्स के धरने प्रदर्शन भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी के चलते सैटरडे को भी कॉलेज पुलिस छावनी बना रहा. भारी पुलिस बल के चलते स्टूडेंट्स कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने की हिम्मत नहीं कर पाए. जिसके बाद स्टूडेंट्स के अलग-अलग गुटों ने अपने-अपने तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया.

निकाली सरकार की शव यात्रा

सैटरडे मॉर्निग करीब क्ख् बजे एबीवीपी ने स्टेट गवर्नमेंट द्वारा गंभीरता न बरतने को लेकर सरकार की शव यात्रा निकाली. वहीं एनएसयूआई, आर्यन और पट्टू ग्रुप ने कॉलेज मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन के पुतलों को फांसी लगाकर विरोध व्यक्त किया. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट और कॉलेज प्रिंसिपल मिलकर इवनिंग क्लासेज के बजाय सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज चलाने के मूड में हैं. इसके पीछे उनकी मंशा मोटी कमाई करने की है. स्टूडेंट्स इसका कड़ा विरोध करते हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ता मोहन भंडारी ने सरकार द्वारा कॉलेज का अधिग्रहण कर इवनिंग क्लासेज को शुरू कराने व टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ की तैनाती भी जल्द किए जाने की मांग की. इस मौके पर यूनियन सेक्रेट्री जगबीर असवाल, विनीत भट्ट, जितेंद्र कुमार, सौरभ ममगाईं, नितिन जोशी, भगवती प्रसाद, विकास नेगी, नरेश राणा आदि मौजूद थे.