KANPUR: जागरण कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित अन्तर्महाविद्यालयी प्रतियोगिता कलांजलि में स्टूडेंट्स ने शास्त्रीय व वेस्टर्न सिंगिंग में अपना टैलेंट पेश किया। निर्णायक मंडल में डॉ। रेनू निगम, डॉ। पूर्णिमा द्विवेदी ने स्टूडेंट्स की सराहना की और उन्हें गायन की बारीकियों से रूबरू कराया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने लोकतंत्र की शक्ति तथा करप्शन फ्री इंडिया पर डिस्कशन कर अपना मेधा दिखायी। प्रोग्राम का संचालन डॉ। गौरी गौर ने किया। प्रोग्राम में जागरण ग्रुप के प्रेसीडेंट योगेन्द्र मोहन गुप्त, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ। जेएन गुप्त, डॉ। एमपी गुप्त, प्रिंसिपल डॉ। वीके श्रीवास्तव, ऊषा रत्नाकर शुक्ल, एसपी त्रिपाठी मौजूद रहे।