LUCKNOW: आंचलिक विज्ञान नगरी में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह में स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता चेक करना सीखा। इसके साथ ही जल: जीवन का स्त्रोत विषय पर एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पेयजल: लोग एवं भविष्य विषय पर कोलॉज निर्माण प्रतियोगिताओं में भी स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जल निगम से आए रसायन शास्त्री शिव राम तिवारी, सहायक शोध अधिकारी डॉ। अशोक कुमार मौर्या और नवीन शुक्ला ने स्टूडेंट्स को जल की गुणवत्ता मापने के तरीके बताए।