LUCKNOW: बाबा साहेब भीमरॉव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को सेमिनार में शामिल विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक व औद्योगिक विकास के लिए पर्यावरण सुरक्षा की अनदेखी करना उचित नहीं है। ऐसे में हम अपने जरूरतों के मुताबिक संवहनीय विकास के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं। सेमिनार के छह सत्रों मे लगभग ख्00 शोध पत्रों व पोस्टरों को प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर डां। एस शिवा ने अन्र्टाकटिक और आर्कटिक बैक्टीरिया पर किये गये अपने शोध को प्रस्तुत किया तथा साथ ही इन बैक्टीरिया की पर्यावरणीय उपयोगिता के बारे में चर्चा की। दक्षिण अफ्रीका से आये प्रो। ओचिंग ओई ने अपने शोध विषय के बारे में बताते हुए कहा कि संवहनीय विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि स्थलीय आंकड़ो का संकलन किया जाये जिससे स्थानीय समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सके। इंजीनियर श्री कुमारन ने कहा कि शोध औद्योगिकी से जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि उद्योग हमारी आर्थिक प्रबलता के लिए एक स्त भ है और हमारी मूल जीविका का मुख्य स्त्रीय भी है। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास अति आवश्यक है किन्तु पर्यावरण की भेट चढ़कर नहीं।