LUCKNOW: आंचलिक विज्ञान नगरी में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के दौरान बच्चों ने मस्ती के साथ काफी कुछ सीखा। स्टूडेंट्स के लिए पेयजल संरक्षण एवं हमारा समाज विषय पर एक वैज्ञानिक वार्ता पैनल का आयोजन किया गया था। जिसमें जल निगम से आए एनके चौधरी और वाटर सैनिटेशन की प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ। मीना अग्रवाल ने स्टूडेंट्स के विभिन्न प्रश्नों के जवाब दिए। कोई घर के पानी के साफ करने तरीके तो कोई संरक्षण की विधियों पर प्रश्न पूछ रहा था। स्टूडेंट्स का उत्साह देख वैज्ञानिकों ने भी सभी के प्रश्नों के जवाब दिए। इसमें ख्भ्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने प्लास्टिक की बॉटल से रॉकेट बनाने की कला भी सीखी और कठपुतली का डांस भी देखा। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियों के लिए जल पर आधारित विशेष फिल्म का फिल्मांकन किया गया जिसका सभी ने आनंद उठाया। आज के कार्यक्रमों में लगभग ब्00 विद्यार्थी, अध्यापक एवं अतिथिगण मौजूद थे।