तो इसलिए मौत की सजा सुनाकर जज कलम की नोक तोड़ देते हैं

1. मौत की सजा सुनाने के बाद जज द्वारा कलम तोड़ने के पीछे एक नहीं बल्कि कई वजह हैं। निब तोड़ना एक सिम्बॉलिक कार्य है। इससे ये दर्शाया जाता है कि जिस कलम का इस्तेमाल करके व्यक्ति से जीने का हक छीन लिया गया हो वो कलम का इस्तेमाल दोबारा ना हो। किसी अपराधी को मौत की सजा बहुत ही ज्यादा संगीन कार्य के लिए दी जाती हैं और तब ही दी जाती है जब कोई दूसरा विकल्प ना बचा हो।
तो इसलिए मौत की सजा सुनाकर जज कलम की नोक तोड़ देते हैं
2. जज निर्णय के समय इस्तेमाल किए गए पेन की निब इसलिए भी तोड़ते है क्योंकि ऐसा कर के वो अपने आप को इस अपराध से मुक्त करते है कि उन्होंने किसी की जिंदगी को खत्म कर दिया। ये एक रिवाज है जो वो फॉलो करते हैं।

तो इसलिए मौत की सजा सुनाकर जज कलम की नोक तोड़ देते हैं
3. एक जज के पास किसी भी तरीके का पॉवर नहीं होता की उसके द्वारा लिखा और हस्ताक्षर किया हुआ निर्णय वो रद्द कर सके। ये निब इसलिए भी तोड़ दी जाती है ताकि एक बार निर्णय देने के बाद जज अपने फैसले पर दोबारा विचार ना करे।

तो इसलिए मौत की सजा सुनाकर जज कलम की नोक तोड़ देते हैं

4. एक पुरानी कहावत कही गई है कि मौत की सजा बहुत ही दुखद सजा होती है, पर कभी-कभी इसे देना जरूरी हो जाता है और कलम की नोक तोड़कर इस दुख को व्यक्त किया जाता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk