- हर एक ऑनलाइन चालान की जानकारी आरटीओ ऑफिस तक पहुंचेगी

- 3 बार चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर देगा आरटीओ ऑफिस

KANPUR: इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को और हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हर एक गाड़ी के चालान की जानकारी आरटीओ ऑफिस तक पहुंचेगी। जिसके जरिए ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई आरटीओ ऑफिस करेगा। इसके अलावा हर चालान की जानकारी वाहन स्वामी को एसएमएस के जरिए देने के लिए बीएसएनएल से टाईअप किया जा रहा है।

चालान भेजना बड़ी समस्या

आईटीएमएस के अ‌र्न्तगत सिटी के 68 चौराहों पर सेंसरयुक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। इसके अलावा विजय नगर और बड़ा चौराहा पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्ट और सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम एसपी ट्रैफिक ऑफिस के पास बनाया गया। केवल इन दोनों चौराहों पर रेड लाइट व स्टॉप लाइन जम्पिंग को लेकर करीब रोज दो हजार के लगभग गाडि़यों के ऑनलाइन चालान हो रहे हैं। केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो करे। इसके लिए केवल चालान ही नहीं लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।