सौभाग्य योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए विशेष योजना की शुरुआत

जिले के हर घर तक जाकर बिजली कनेक्शन देगा विभाग

Meerut। सौभाग्य योजना के तहत अधिक से अधिक घरों को रोशन करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब विद्युत विभाग जनपद के हर घर तक जाकर विद्युत कनेक्शन देगा। इसके लिए विद्युत विभाग ने सौभाग्य रथ योजना का शुभारंभ किया है। सौभाग्य रथ के जरिए कनेक्शन लेने से वंचित रहे उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाएगा।

टे्रंड स्टाफ करेगा संचालन

डिस्काम की ओर से सौभाग्य रथ का संचालन विद्युत विभाग के ट्रेंड स्टॉफ द्वारा किया जाएगा। इस वाहन में कनेक्शन से संबंधित सभी सामग्री जैसे- केबिल, मीटर व अन्य उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

बिल सुविधा भी मिलेगी

इस रथ के माध्यम से विभाग जनपद के घर-घर जाकर ना केवल विद्युत कनेक्शन देगा बल्कि उपभोक्ता यदि चाहे तो अपने विद्युत बिल समय से जमा कर सकेगा। इस वाहन में बिल से संबंधित अन्य समस्याओं व सुधार के लिए भी आवश्यक सलाह दी जाएगी।

पश्चिमांचल डिस्काम द्वारा सौभाग्य योजना के तहत हर घर को वैध विद्युत संयोजन निर्गत करने के लिए इस रथ का संचालन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सौभाग्य योजना का जनपद में प्रचार करना भी है।

बीएस यादव, चीफ इंजीनियर