कौशलपुरी में रहने वाले डॉ। मनमीत सिंह 12 साल से अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाते हैं। वो कहते हैं कि ताजी हवा का महत्व अगर लोग समझें तो फिर जरूर पौधा लगाएंगे। वो मॉर्निग वॉक करना नहीं भूलते हैं। क्योंकि सुबह-सुबह ताजी हवा की बात ही कुछ और होती है। लेकिन वो ताजी हवा हमको तभी मिल सकेगी जब हम पौधे लगाएंगे। अपने बेटों को भी उन्होंने पौधों से प्रेम करने का पाठ हमेशा पढ़ाया है। बेटे को भी यही सीख देते हैं कि वो अपने बर्थडे पर पौधा जरूर लगाए। उनके बेटे भी पिछले 8 सालों से अपने बर्थडे पर एक पौधा जरूर लगाते हैं। फिर वो कानपुर में हों या फिर बाहर। क्योंकि बेटे बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में वो शहर से बाहर ही पौधे लगाते हैं। डॉ। मनमीत बताते हैं कि वो अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक पार्क में लगाए अपने पौधों की देखभाल भी खुद करते हैं। नतीजा यह है कि जिस पार्क में उन्होंने पौधे लगाए लगातार देखभाल की वजह से अब वह पेड़ बनने की राह पर हैं। नीम के इन पेड़ों के महत्व को बताते हुए वह अब अपने पड़ोसियों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके बेहद सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। इनके प्रयासों से सोसाइटी के लोगों ने कुछ सालों में 65 से ज्यादा पेड़ लगाए हैं।

-----------------------------

आई नेक्स्ट ने कराया पौधारोपण

आई नेक्स्ट की पहल पर एलायंस क्लब की ओर से किदवई नगर स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। कई किस्म के पौधे क्लब के मेंबर्स ने लगाए। इनमें नीम और तुलसी के कई पौधे शामिल हैं। क्लब की फॉर्मर गवर्नर डॉ। त्रिप्ताकौर जुनेजा ने कहा कि आई नेक्स्ट की पहल सराहनीय है। आई नेक्स्ट जिस तरह से शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। वो बहुत अच्छी मुहिम है। हर कानपुराइट्स को इस मुहिम में आई नेक्स्ट के साथ साथ आकर अपने घर के आसपास या फिर पार्क में पौधा जरूर लगाए।