हजारों की तादाद में

चुनाव में वोटिंग राइट से वंचित रहने वाले वोटर्स की संख्या हजारों में है। इनमें से ज्यादातर वोटर्स के पास वोटर आईडी कार्ड भी था। मगर, वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का हवाला देकर पोलिंग बूथ से बैरंग लौटा दिया गया। विधानसभा चुनाव-2012 के दौरान कानपुर की दसों विधानसभा सीटों पर कुछ ऐसे हालात दिखे। अकेले कल्याणपुर, वल्र्ड बैंक और जरौली में मिलाकर करीब 2500 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। कल्याणपुर में खलवा और अशोक नगर ब्लॉक के तो सभी 1800 से ज्यादा वोटर्स वोट नहीं डाल सके।

सबको मिलेगा चांस

अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव में वोटर्स को मताधिकार से वंचित न होना पड़े, इसके लिए चुनाव आयोग ने खास व्यवस्था की है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आरएन बाजपेई के अनुसार अबकी कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए डोर टू डोर सर्वे करवाया जाएगा। योजना के तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स घर-घर जाकर वोटर्स का वैरीफिकेशन करेंगे। वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा, तो उसका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने की व्यवस्था की जाएगी।

अब फोटो से भी क्रॉस-चेकिंग

इलेक्शन ऑफिस में अवेलेबल सॉफ्टवेयर की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में किस-किस विधानसभा में मौजूद है। मगर, एक ही व्यक्ति अगर अलग-अलग नामों से वोटर आईडी बनवाता है। इसे पकडऩे की कोई व्यवस्था नहीं है। चुनाव आयोग इस फर्जीवाड़े को रोकने की व्यवस्था भी लगभग पूरी कर चुका है। इसके तहत इलेक्शन ऑफिस में फोटो के जरिए भी व्यक्ति को ट्रेसआउट किया जा सकेगा, भले ही उस व्यक्ति ने अलग-अलग नाम क्यों न लिखवाये हों? यानि अब किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा।

31 जनवरी को पब्लिकेशन

अभी तक वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन 25 जनवरी यानि नेशनल वोटर-डे के मौके पर होना था। मगर, अब इसका पब्लिकेशन 31 जनवरी को करवाया जाएगा। इस बारे में इलेक्शन ऑफिसर्स का कहना है कि अगर वोटर वैरीफिकेशन पब्लिकेशन डेट तक नहीं भी हो सका। तो वोटिंग राइट से वंचित रह चुके वोटर्स का नाम सप्लीमेंट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

--------------------------

ø मेरी विधानसभा कानपुर देहात है। पिछले विधानसभा चुनावों में वोटर आई होने के बाद भी मुझे वोट नहीं डालने को मिला था और पोलिंग बूथ पर कहा गया कि आईडी फर्जी है।

- अनित यादव, कानपुर देहात 

ø मैं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में रहता हूं। वोटर आईडी होने के बावजूद मुझे लास्ट टाइम वोट डालने को नहीं मिला। मैं माहेश्वरी मोहाल पोलिंग बूथ पर वोट डालने गया था, लेकिन मुझे वोट डालने नहीं दिया।

- विकास वर्मा, माहेश्वरी मोहाल 

ø पूरी फैमिली के साथ वोट डालने पहुंचा, लेकिन हेल्प डेस्क पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला। अपना वोटर आईडी, पैन कार्ड सबकुछ दिखाया, लेकिन वोट डालने नहीं दिया गया।

- संजू, गोविंद नगर

ø हमारा नाम पुरानी वोटर लिस्ट में था, लेकिन नई वोटर लिस्ट से गायब था। वोट करने के लिए सुबह से अधिकारियों से मिले। एडीएम सिटी को भी फोन किया। लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिर बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।

- विजय कटियार, केशवपुरम