आई नेक्स्ट की पहल पर अब सब लोग एक स्वर से जू एडमिनिस्ट्रेशन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी जू एडमिनिस्ट्रेशन कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। जू ऑफिसर्स दावा कर रहे हैं कि बाघिन त्रुशा के दूसरे बच्चे गौरव की मौत की वजह का पता तभी चलेगा जब बरेली स्थित इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट से (आइवीआरआई) की रिपोर्ट आएगी।

अभी तक पुरानी नहीं आई

पहले भी जू में एनिमल्स की मौत के बाद उनका विसरा आदि आइवीआरआइ भेजा गया। हाल ये है कि ज्यादातर मामलों में रिपोर्ट अब तक नहीं आई या रिपोर्ट तयशुदा समयसीमा से कई दिन बाद आई। 14 हिरनों की मौत का मामला ज्यादा पुराना नहीं है। बरेली से रिपोर्ट आई लेकिन टाइम लिमिट बीत जाने के बाद। पांच-पांच ब्लैक डियर की मौत क्यों हुई। इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। इनके अलावा कई ऐसे मामले हैं जिनमें रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है।

Countdown going on

बाघिन त्रुशा के बच्चे गौरव का विसरा के अलावा तिल्ली और हार्ट से काला ब्लड भी निकालकर आइवीआरआई भेजा गया है। वेटेनेरियन डॉ। यूसी श्रीवास्तव ने कहा था कि रिपोर्ट 15 दिनों में मिल जाएगी। घटना को सात दिन बीत चुके हैं। रिपोर्ट आने में आठ दिनों का समय बचा है। देखना यह है कि क्या गौरव की मौत की जांच रिपोर्ट मंडे यानि 28 नवंबर तक आ पाएगी की नहीं। उनका कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

I next की मुहिम को support

आई नेक्स्ट की मुहिम को कानपुराइट्स का सपोर्ट मिल रहा है। सैटरडे को एचबीटीआई स्टूडेंट्स ने कैंडिल लाइट मार्च किया था। संडे को स्वयंसेवी संगठनों ने भी जू एडमिनिस्ट्रेशन पर कार्रवाई की मांग की।