- रिजल्ट लेने आई छात्रा कैम्पस आई थी छात्रा

- छात्रा से माफी मंगवाकर प्रशासन ने मामला किया रफादफा

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यूनिवर्सिटी के सेकेंड कैम्पस में एलएलबी थर्ड इयर के फिफ्थ सेमेस्टर का रिजल्ट लेने आई छात्रा से उसी क्लास के कुछ छात्रों ने सोमवार को छेड़छाड़ किया। पीडि़त छात्रा ने इसकी शिकायत एडिशनल प्रॉक्टर से किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल आरोपी स्टूडेंट्स से माफी मंगवाकर मामला रफादफा कर दिया। एलयू के सेकेंड कैम्पस में एलएलबी थर्ड इयर की छात्रा करीब क्ख् बजे अपना रिजल्ट लेने के लिए यूनिवर्सिटी आई थी। इस दौरान उसी की क्लास के दोनो छात्रों ने उसके पहनावे को लेकर छेड़छाड़ किया। इस पर छात्रा के टोकने पर छात्रा से बहस भी किया और मामला गर्माता देखकर वहां से भाग गए। इस पर पीडि़त छात्रा ने इसकी शिकायत प्राक्टर कार्यालय में किया। मामले की गम्भीरता को देखते एडिशनल प्राक्टर डॉ। एके विश्वकर्मा और असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ। अनुराग श्रीवास्तव ने आरोपी छात्र को बुलवाया। काफी बुलवाने पर छात्र काफी विलम्ब से वहां पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा से लिखित शिकायत पर विचार लिखकर देने की बात कही। लिखित शिकायत होने पर कार्रवाई निश्चित होने और करियर पर आंच आने के डर से दोनों छात्र प्राक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां पर मौजूद शिक्षकों ने छात्रों को इस कृत्य के लिए उन पर क्या-क्या कार्रवाई होने की संभावना है, सभी की जानकारी दी। इससे डरे आरोपी छात्रों ने छात्रा पर छेड़छाड़ करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।