हैदराबाद से 29 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 कंटेनरों में रवाना होंगी ईवीएम

एसएसपी के निर्देशन में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, संगीनों के साए में पहुंचेगी ईवीएम

Meerut : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। भारत निर्वाचन आयेग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रदेश के 14 जनपदों में अत्याधुनिक ईवीएम और वीवीपैट का कोटा आवंटित कर दिया है। हैदराबाद स्थित ईवीएम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में अत्याधुनिक ईवीएम और वीवीपैट का निर्माण किया गया है।

ये होगी व्यवस्था

-29 दिसंबर को हैदराबाद से मेरठ के लिए रवाना होंगी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट

-16 कंटेनर में आएंगे चुनावी उपकरण

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

-2 सब इंस्पेक्टर

-16 हेड कांस्टेबल

-16 कांस्टेबल

-हर कंटेनर में हथियार बंद हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रहेंगे

-2 सब इंस्पेक्टर सभी 16 कंटेनरों की निगरानी करेंगे।

-एम-3 मॉडल की ईवीएम और वीवीपैट को हैदराबाद से मेरठ तक मोबाइल एप पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ईटीएस) की निगरानी के साथ लाया जाएगा।

मेरठ को मिलना था

2737 पोलिंग बूथ

5000 बैलेट यूनिट

4500 कंट्रोल यूनिट

6500 वीवीपैट

मिलनी थीं।

मेरठ को मिला

5000 बैलेट यूनिट

6500 वीवीपैट

25 कंट्रोल यूनिट

अत्याधुनिक हैं ईवीएम

-ईसीआईएल हैदराबाद में निर्मित ईवीएम और वीवीपैट अत्याधुनिक तकनीकी से निर्मित हैं।

ये भी निर्देश

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ईवीएम और वीवीपैट को लाने वाले वाहनों पर 'इलेक्शन मैटेरियल अर्जेट' का पोस्टर चस्पा करें।

-मेरठ पहुंचने पर ईवीएम और वीवीपैट को मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयर हाउस में रखा जाएगा।

-वेयर हाउस में पहले से रखे ईवीएम के साथ इन मशीनों को नहीं मिलाया जाएगा।