24 घंटे और सातों दिन स्ट्रांग रूम में होती है पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती

मतदान प्रक्रिया के बाद स्ट्रांग रूम में रखी जाती हैं ईवीएम

Meerut. वोटिंग के बाद ईवीएम को मतगणना तक स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता होती है. यह स्ट्रांग रूम विभिन्न सुरक्षा मानकों से लैस होते हैं और आयोग के दिशा-निर्देशन में बनाए जाते हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

स्ट्रांग रूम के बाहर 24घंटे और सातों दिन पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहती है तो वहीं मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ईवीएम और वीवी पैट को इसी स्ट्रांग रूम में कड़ी निगरानी के बीच रखा जाता है. स्ट्रांग रूम का एक ही दरवाजा होता है जो डबल लॉक सिस्टम के साथ होता है. स्ट्रांग रूम में खिड़की या झरोखे नहीं होते हैं. इसकी दो चाबियां होती हैं जिसमें से एक चाबी स्ट्रांग रूम इंचार्ज के पास होती है. तो वहीं दूसरी चाबी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के पास होती है. स्ट्रांग रूम में ईवीएम को राजनैतिक दलों की मौजूदगी में लॉक किया जाता है. वहीं मतगणना के दिन उम्मीदवारों और जनप्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम की सील खोली जाती है. स्ट्रांग रूम को खोलने से 24 घंटे पहले राजनैतिक दलों को सूचना देनी होती है.