RANCHI ट्ठ सेना में बहाली के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपए ऐंठने वाले दलालों के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 17 कोर मिलेट्री इंटेलिजेंस की टीम और लालपुर पुलिस ने महाबीर लोहरा नाम के एक दलाल को मोरहाबादी से गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे उस वक्त पकड़ा गया, जब वह सेना बहाली के लिए आए एक अभ्यर्थी से हजार रुपए ले रहा था। पकड़ा गया महाबीर लोहरा एक्स आर्मी मैन है। उसके पास से 20 हज़ार रुपये नकद , नायक प्रभु का नाम पर बना सेना का कार्ड व सेना कैंटीन का कार्ड जब्त किया गया है। इधर, पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि सेना में बहाली के नाम पर अभ्यर्थियों से रकम ऐंठने वालों का सुराग मिल सके।

10 दिनों से रेकी

17 कोर आर्मी इंटेलीजेंस की टीम को सूचना मिली थी कि सेना में बहाली के लिए चल रही प्रक्रिया में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को बहाल कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर रुपए वसूल रहा है। ऐसे में लगातार वैसे लोगों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान एक एक्स आर्मी मैन की इसमें संलिप्तता होने की जानकारी मिली। इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थी से पैसे लेते दलाल महाबीर को हिरासत में ले लिया। उसके पास से 10 लड़कों का मोबाइल नंबर मिला है। इन नंबरों की जांच की जा रही है। वह पिछले 10 दिनों से रांची में डेरा डाले हुए था। लगातार सभी अभ्यार्थियों के साथ संपर्क में था।