-थाने में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: जवानी और नौकरी के दिनों में बदमाशों और अपराधियों के लिए काल साबित होने वाले बिहार पुलिस के जवान रामचंद्र प्रसाद यादव अभी खुद की जान बचाने के लिए भागा फिर रहा है। शेखपुरा जिला के चेवाड़ा थाना के एकरामा निवासी रामचंद्र यादव पहले बिहार पुलिस में जवान थे। अब वे नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं।

घूस देने के लिए मांग रहा 5 लाख

उम्र के इस दौर में रामचंद्र अपनी जान बचाने के लिए थानेदार से लेकर एसपी तक गुहार लगा रहे हैं। रामचंद्र को किसी अपराधी या गैर से नहीं अपने ही बेटे से जान को खतरा है। रामचंद्र ने बताया कि बेटे की दुश्मनी से काफी भयभीत हैं। बेटा नौकरी में घुस देने के लिए पांच लाख रुपए मांग रहा है। बेटे की धमकी के बाद उसने पहले चेवाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया। वहां से कोई कार्रवाई नहीं होने पर बेटे के खिलाफ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।