-रांची से जगन्नाथपुर अपने घर लौट रहे थे विधायक पत्नी व बेटी के संग

-कराईकेला पानी टंकी व करंजो के बीच तालाब के पास हुआ एक्सीडेंट

RANCHI(26 Aug.): एक्स सीएम मधु कोड़ा परिवार समेत शनिवार को एक एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए। वह रांची से अपने घर जगन्नाथपुर लौट रहे थे। इसी बीच कराईकेला पानी टंकी एवं करंजो के बीच स्थित एक तालाब के पास उनकी सरकारी गाड़ी का पिछला दायां टायर फट गया। इससे गाड़ी खेत में जा गिरी और आग लग गई। इसमें गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, मधु कोड़ा समेत उनके किसी फैमिली मेंबर को कुछ नहीं हुआ। एक्सीडेंट के बाद आसपास के काफी लोग जुट गए और आग बुझा दी गई। बाद में कराईकेला पुलिस की वैन में सवार होकर मधु कोड़ा, पत्नी जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा व बेटी चाईबासा के लिए निकल गए।

सरकार ने सुरक्षा की अनदेखी की

चाईबासा जाने के क्रम में चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास बातचीत में मधु कोड़ा ने ईश्वर को शुक्रिया कहा, बोले-उनकी कृपा से जान बच गई, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने बताया कि सरकारी गाड़ी बुलेटप्रूफ है। सरकार की ओर से मेरी सुरक्षा के लिए दी गई है, लेकिन एक माह पूर्व ही इस गाड़ी में पुराना टायर लगाया गया था। साथ ही गाड़ी का शीशा व अन्य सामान भी टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुरक्षा की अनदेखी की गई है। अगर यह दुर्घटना बंदगांव घाटी में हुई होती तो इसमें कोई नहीं बचता। गाड़ी खराब होने की शिकायत लिखित तौर पर सरकार से की गई है। इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे।