-अग्रिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट तक लगा चुकी हैं फरियाद, केस डायरी की मांग, 22 को होगी अगली सुनवाई

BEGUSARAI/PATNA: सोमवार को जेल बंद पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने नाटकीय ढंग से अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज दीवान अ?दुल अजीज खान की अदालत में नियमित जमानत आवेदन संख्या 20/18 दाखिल करते हुए जमानत की गुहार लगायी। मंगलवार को खचाखच भरे न्यायालय प्रकोष्ठ में उनके अधिवक्ता प्रभाकर वर्मा ने दाखिल जमानत आवेदन की अपनी बात रखी। अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व मंत्री को राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। जिस घर से अवैध ¨जदा कारतूस बरामद किया गया है, वह घर पूर्व मंत्री का नहीं बल्कि उनके हिस्सेदार चमन महतो का है। जमानत आवेदन का विरोध करते हुए सरकार की ओर से लोक अभियोजक मो। सैयद मंसूर आलम ने कहा कि जबतक केस दैनिकी नहीं आती है, तबतक पूरी सुनवायी न कर अनुसंधानकर्ता से केस दैनिकी तलब किया जाय। जिला जज ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद पूर्व मंत्री को राहत देने से इनकार करते हुए कांड के अनुसंधानकत्र्ता से केस दैनिकी मंगाने का आदेश दिया है। अगली सुनवायी की तिथि 22 दिसंबर सुनिश्चित किया गया है।