कोर्ट ने दिया था आदेश, अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए द्वारा चलाए गए अभियान में व्यस्त थी पुलिस

<कोर्ट ने दिया था आदेश, अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए द्वारा चलाए गए अभियान में व्यस्त थी पुलिस

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: फोर्स कम होने की वजह से मरियाडीह में अलकमा और कार चालक सुरजीत की हत्या के केस में आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ के घर कुर्की की कार्रवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। धूमनगंज थाने की फोर्स एडीए द्वारा झलवा इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए अभियान में व्यस्त थी। सीओ श्रीश्चन्द्र ने कहा कि फोर्स उपलब्ध होने के बाद जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है कुर्की

कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक अशरफ के घर इसके पहले भी कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। मरियाडीह हत्याकांड के मामले में भी कोर्ट ने शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया था। याद दिला दें कि धूमनगंज में आबिद प्रधान की बहन अलकमा और कार चालक सुरजीत की हत्या कर दी गई थी। मामले की नए सिरे से जांच हुई तो आबिद प्रधान के साथ अतीक अहमद, अशरफ समेत उनके करीबियों को नामजद किया गया था। कई आरोपी जेल चले गए, लेकिन अशरफ फरार हो गए। पुलिस को अशरफ की लंबे समय से तलाश है। इसी मामले में अब अशरफ के घर की कुर्की का आदेश हुआ है।

धूमनगंज थाने की फोर्स एडीए के अभियान में व्यस्त थी। फोर्स उपलब्ध होने के बाद जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

-श्रीशचंद, सीओ सिविल लाइंस