यूपी बोर्ड एग्जाम में थर्सडे को 5,796 स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। इनमें अकेले मैथ के 5,786 स्टूडेंट्स शामिल हैं। हाईस्कूल के लिए निर्धारित 141 सेंटर्स पर रजिस्टर्ड 58,830 स्टूडेंट्स में 53,044 स्टूडेंट्स मैथ सब्जेक्ट के एग्जाम में प्रेजेंट रहे। वहीं इंटरमीडिएट म्यूजिक में रजिस्टर्ड 440 स्टूडेंट्स में 430 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। सिटी एरिया के कई सेंटर्स पर अभी भी मेन गेट बंद करवाकर एग्जाम करवाया जा रहा है। फ्लाइंग स्क्वॉयड के ऑफिसर्स को आशंका है कि नकल माफिया केंद्र व्यवस्थापकों की मिलीभगत में स्टूडेंट्स को बोलकर या फिर ब्लैक बोर्ड पर क्वेशचंस सॉल्व कर नकल करवा रहे हैं।