-काशी विद्यापीठ में एंट्रेंस एग्जाम का दौर शुरू

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडमिशन की जंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन बीएससी (बायो,मैथ) बीएफए, बीम्यूज व एमए (मासकॉम) का एंट्रेंस एग्जाम छह सेंटर्स पर हुआ। फ‌र्स्ट शिफ्ट में बीएससी (बायो,मैथ) बीएफए, बीम्यूज के एंट्रेंस एग्जाम में रजिस्टर्ड 5399 परीक्षार्थियों में से 918 गैर हाजिर रहे। परीक्षार्थियों की उपस्थिति 82.99 परसेंट रही। वहीं सेकेंड शिफ्ट में एमए (मासकॉम) की 120 के लिए 153 कैंडीडेट एग्जाम में शामिल हुए। सेकेंड शिफ्ट में 23 परीक्षार्थी अबसेंट रहे। दोनों शिफ्ट में 83.12 परसेंट परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। सभी सेंटर्स पर तैनात दो-दो पर्यवेक्षक और उड़ाका दल की दो टीमें जांच पड़ताल करती रहीं। वीसी प्रो। टीएन सिंह ने एग्जाम सेंटर्स का इंस्पेक्शन भी किया.चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल भी एंटे्रंस एग्जाम दौरान एक्टिव रही। विद्यापीठ में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा 31 मई तक दो शिफ्ट में चलेगी।

आज बीकॉम का एग्जाम

26 मई को फ‌र्स्ट शिफ्ट में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा है। 157 सीटों के लिए बीकाम में 6145 कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है। वहीं सेकेंड शिफ्ट बीलिब, एलएलएम व पीजीडीसीए की परीक्षाएं है।