करीब तीन लाख स्टूडेंट्स को होना था शामिल

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-1 के तीन फेज में होने वाले एग्जाम का फस्र्ट एंड सेकंड फेज संडे को ऑर्गनाइज किया गया। स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद रीजन के डायरेक्टर जेपी गर्ग की मानें तो एग्जाम में करीब चार लाख आठ हजार कैंडिडेट्स ने अप्लीकेशन सबमिट की है। एक जुलाई को हुए एग्जाम में इलाहाबाद रीजन में करीब 2,92,400 कैंडिडेट्स को शामिल होना था लेकिन केवल 1,99,200 कैंडिडेट्स ही अपीयर हुए। एग्जाम 12 सिटी के करीब 345 सेंटर्स में ऑर्गनाइज हुई थी.

मैथ्स पार्ट रहा टफ

इलाहाबाद के 43 एग्जामिनेशन सेंटर्स में करीब 36,500 कैंडिडेट्स को शामिल होना था जिसमें केवल 24,900 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए। दो पालियों में हुए एग्जाम में कैंडिडेट्स को मैथमैटिक्स के सवालों ने खूब उलझाया। आर्ट स्ट्रीम के कैंडिडेट्स की मानें तो क्वेश्चन पेपर में मैथ्स के पेपर जिस तरह के पूछे गए थे वह सिलेबस से अलग था। इसके अलावा जनरल अवेयरनेस और सामान्य बुद्धि तर्क संगति आदि के क्वेश्चन सिपंल रहे।