लिस्ट से हुए बाहर

बोर्ड एग्जाम्स के लिए डिपार्टमेंट ने डिस्ट्रिक्ट के लिए 214 सेंटर्स फाइनल किया था। इन पर मुहर लगाने के लिए पिछले दिनों इसे डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सामने रखा गया। कमेटी ने एक एक कर सभी सेंटर्स की पड़ताल की। इसमें तीन सेंटर्स के खिलाफ मिली कम्प्लेन की जांच कराई गई तो कई कमियां पाई गईं। इस रिपोर्ट के बाद इन सेंटर्स के नाम लिस्ट से हटा दिये गए। लिस्ट से हटने वाले कॉलेजेज में सिटी एरिया का एक और रूरल एरिया के दो कॉलेजेज शामिल हैं। यह पहला मौका है जब डिस्ट्रिक्ट कमेटी ने इस तरह की कार्रवाई की है।

 

अभी आसान नहीं राह

डिपार्टमेंट के उच्च पदों पर बैठे ऑफिसर्स व नकल माफिया का गठजोड़ किसी से छिपा नहीं है। सभी इससे वाकिफ हैं। लेकिन वो शायद भूल गए कि हमारे ऊपर के बड़े ऑफिसर्स की भी हम पर नजर पड़ सकती है। हुए इस गोलमाल पर आखिर डीएम की नजर पड़ ही गयी और सारे खेल से पर्दा उठ गया। लेकिन अभी भी संकट के बादल छटे नहीं हैं। बाकी सेंटर्स पर अभी डिस्ट्रिक्ट कमेटी ने जांच पड़ताल कर अपनी मुहर लगायी है। यहां से मुहर लगने के बाद इस पर मंडलीय कमेटी लिस्ट को फाइनल करेगी। फिर तैयार सेंटर्स की लिस्ट को हेड क्वार्टर भेजा जाएगा।