-संस्कृत यूनिवर्सिटी परीक्षा समिति ने लिया डिसीजन, एफिलिएटेड कॉलेजेज का 26 मई से एग्जाम

VARANASI: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजेज का एग्जाम ख्म् मई से दो शिफ्ट में होगा। मध्यमा, शास्त्री व आचार्य का एग्जाम पूरे देश में एक साथ पांच जून तक चलेगा। परीक्षा समिति ने बुधवार को इस पर मुहर लगा दी है। साथ ही समिति ने कॉलेजेज को एग्जाम में सामूहिक नकल होने पर मान्यता कैंसिल करने की वॉर्निग भी दी है। वीसी प्रो। बिंदा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में कॉलेजेज को डिसीजन से रिलेटेड एक लेटर भेजने पर भी सहमति बनी। इतना ही नहीं आगामी सेशन में कॉलेजेज को निर्धारित सीट के अनुसार ही एडमिशन लेने की अनुमति होगी। इसका पालन न करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में उनकी मान्यता भी वापस ली जा सकती है।

परीक्षा सामग्री ख्क् से

परीक्षा समिति ने लास्ट इयर की तरह इस साल भी सभी केंद्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री स्वयं ले जाने पर मुहर लगायी। सभी सेंटर हेड को परीक्षा सामग्री यूनिवर्सिटी से ले जाना होगा। परीक्षा सामग्री का डिस्ट्रिब्यूशन ख्क् मई से ख्ब् मई तक किया जाएगा। इसके अलावा समिति ने परीक्षा रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर थर्ड क्लास उत्तीर्ण स्टूडेंट को फ‌र्स्ट क्लास कर देने के मामले में मा‌र्क्सशीट को कैंसिल कर दिया। अब अवधेश कुमार चौबे नामक स्टूडेंट का थर्ड क्लास का मा‌र्क्सशीट फिर से जारी किया जाएगा। साथ ही रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारी को चिन्हित कर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का भी डिसीजन लिया गया है। मीटिंग में प्रति कुलपति प्रो। यदुनाथ दुबे, रजिस्ट्रार ओमप्रकाश, डिप्टी रजिस्ट्रार एसएन सिंह व आईपी झा सहित अन्य मेंबर्स प्रेजेंट रहे। ।