6 मार्च से होंगे एग्जाम्स

आरयू के मेन एग्जाम्स 6 मार्च से स्टार्ट होंगे। यूजी के बीए, बीकॉम, बीएससी के सभी सŽजेक्ट्स के मेन एग्जाम्स 2014 और 2013 के स्पेशल परमीशन इंप्रूवमेंट एग्जाम्स 6 मार्च से 28 मई तक कंडक्ट होंगे। वहीं पीजी के एमए, एमएससी और एमकॉम के सभी सŽजेक्ट्स के एग्जाम्स 7 मार्च से 20 मई तक कंडक्ट किए जाएंगे। स्कीम अभी आरयू की वेबसाइट पर ही अपलोड की गई है। इसमें काफी चेंज होने के आसार हैं इसलिए कॉलेजेज में भेजी नहीं गई हैं।

3 पेपर में बदलाव

स्कीम में अब तक 3 ऑŽजेक्शंस थीं। एक में डेट क्लैश कर रही थी तो एक में सŽजेक्ट का नाम ही गलत छपा था। वहीं एक केस में तो आरयू सŽजेक्ट ही भूल गया। बीए थर्ड ईयर के फैशन डिजाइनिंग के एक स्टूडेंट ने संस्कृत भी ले रखी है। पूरे रुहेलखंड एरिया में यह अकेला केस है। दोनों सŽजेक्ट के एग्जाम एक ही दिन एक ही टाइम पर थीं। आपत्ति के बाद आरयू को एक सŽजेक्ट की डेट चेंज करनी पड़ी। एमएससी फाइनल ईयर के स्टैटीटिक्स का 9वे पेपर के एग्जाम्स की डेट डिक्लेयर करना भूल गया। किसी ने याद दिलाया तो आरयू ने अब इंक्ल्यूड किया है। वहीं एमएससी फाइनल ईयर का कमेस्ट्री के ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक पेपर की जगह बायोऑर्गेनिक व बायोइनऑर्गेनिक प्रिंट कर दिया था। आरयू को किसी ने इसकी गलती तब जाकर इसे भी चेंज करना पड़ा।