- काशी विद्यापीठ के सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज की आपत्ति पर लिस्ट में हुआ फेरबदल

-अब 261 सेंटर्स पर होगा एग्जाम, लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड

VARANASI : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज के ऑब्जेक्शन के बाद एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट में चेंजेज कर दिया गया है। केंद्र निर्धारण समिति ने ऑब्जेक्शन का निस्तारण करते हुए करीब म्0 सेंटर्स को चेंज कर दिया है। इस प्रकार छह डिस्टिक्ट में अब ख्म्क् एग्जाम सेंटर्स होंगे। सेंटर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। जहां से स्टूडेंट्स व गार्जियंस सेंटर्स को देख सकते हैं।

पहले बने थे ख्7ख् सेंटर्स

यूनिवर्सिटी में एक मार्च से होने वाले एनुअल एग्जाम के लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र व बलिया में पहले ख्7ख् सेंटर्स बनाए गए थे। सेंटर्स का निर्धारण होते ही लगभग एक सौ सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज ने ऑब्जेक्शन दर्ज कराई थी। इसमें प्रमुख रूप से सेंटर्स के साथ आपसी मतभेद, कॉलेज से दूरी, सेंटर्स तक जाने के लिए सुगम रास्ता का अभाव सहित अन्य प्रमुख आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। कमेटी ने इसके निस्तारण के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज को दो दिन मोहलत दी थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर कमेटी ने 70 परसेंट आपत्तियों का निस्तारण करते हुए नई लिस्ट यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दी। कमेटी के मेंबर डिप्टी रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि पठन-पाठन की दृष्टि से उन कालेजेज को सेंटर की लिस्ट से बाहर कर दिया गया जहां सिर्फ सिर्फ लॉ, एमबीए व एमसीए की क्लासेस चलती हैं।