84.99 फीसदी परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल, दिन में एक घंटे ऑफलाइन मोड में करवाई गई परीक्षा

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टीयर थ्री एग्जाम का आयोजन संडे को किया। एसएससी सेंट्रल रीजन द्वारा टीयर थ्री एग्जाम ऑफलाइन मोड में केवल इलाहाबाद में करवाया गया। परीक्षा का आयोजन जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों में दिन में 11 से 12 बजे के बीच किया गया। इसमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7810 थी। जिसमें से 6638 यानि 84.99 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एसएससी सेंटर रीजन के डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया कि सीजीएल टीयर थ्री के लिए पूरे देश से क्वालीफाई करने वालों की संख्या 47,003 थी।