-58,368 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचेंगे कानपुर, 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 124 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 28 अक्टूबर को शहर में 124 सेंटर पर पीसीएस एग्जाम होगा। इस एग्जाम में कानपुर सहित अन्य जिलों के 58,368 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 124 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एग्जाम दो पाली में कराया जाएगा। 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया जाएगा। एग्जाम सेंटर के प्रत्येक कक्ष की सीसीटीवी से रिकॉर्डिग कराई जाएगी।

कराई जाएगी वीडियोग्राफी

एग्जाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लोक सेवा आयोग ने निर्देश दिए हैं कि ओएमआर शीट और पेपर खोले जाने की वीडियोग्राफी कराई जाए। इस वीडियोग्राफी के मेमोरी कार्ड को बंद लिफाफे में सील कर आयोग को भेजा जाएगा।