5 मार्च से शुरु होकर 5 मई तक चलेंगी मुख्य परीक्षाएं

27 फरवरी से पहले शुरू होने वाली थी परीक्षाएं

4.5 लाख छात्र मुख्य परीक्षा में बैठेंगे

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध रेगुलर-प्राइवेट छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन अब अब मुख्य परीक्षाएं पांच मार्च से शुरु होकर पांच मई तक चलेंगी।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

मुख्य परीक्षाएं सुबह सात से शाम छह बजे तक तीन पालियों में परीक्षाएं होंगी, जिसमें तकरीबन 4.5 लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे। परीक्षा की शुरुआत दूसरी एवं तीसरी पाली में बीए के फाउंडेशन कोर्स से होगी। यूनिवर्सिटी ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। छात्र www.ccsuniversity.ac.in से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।