- पहले दिन बहुत ही कम डीएचई और एग्जामनर सेंटर्स पर पहुंचे

- नहीं लगी लिस्ट, महज सिग्नेचर कर ही चल दिए एग्जामनर

- ड्यूटी पर आने वालों को मिलेगा भुगतान, चेक नहीं हुई कॉपियां

Meerut : यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर का मूल्यांकन बुधवार को शुरू हो गया, लेकिन स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर न शिक्षा विभाग गंभीर दिखा और न परीक्षक। चार सेंटर्स पर 2480 एग्जामनर्स (परीक्षक) की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें से सिर्फ 1280 पहुंचे। इसी प्रकार 279 डीएचई (उप प्रधान परीक्षक) की ड्यूटी थी, लेकिन पहुंचे सिर्फ 132. समय पर लिस्ट न लगने और अव्यवस्था के चलते अधिकतर एग्जामनर बिना मूल्यांकन किए ही वापस लौट गए। यहां तक की मॉडल कॉपीज की चेकिंग में महज खानापूर्ति हुई।

विभाग को नुकसान

एग्जामनर्स की उपस्थिति दर्ज होने के साथ ही 130 रुपए, डीएचई के 150 रुपए, सेंटर इंचार्ज के 190 रुपए पक्के हो जाते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो बुधवार को 1 लाख 86 हजार 960 रुपए खर्च हुए, जबकि कॉपियां चेक हुईं सिर्फ 15. पहले दिन एक कॉपी के मूल्यांकन पर 12 हजार 464 रुपए खर्च में आए।

करते रहे इंतजार

पहले दिन मूल्यांकन सेंटरों पर पहुंचे डीएचई व एग्जामनर लिस्ट के लगने का इंतजार ही करते रह गए। घंटों वेट करने के बाद जब लिस्ट लगी तो वह डीएचई की मीटिंग का इंतजार करते रह गए। काफी इंतजार करने के बाद जब आधा समय निकल गया तो एग्जामनर हस्ताक्षर कर वापस लौट गए।

महज खानापूर्ति ही चली

मूल्यांकन के पहले ही दिन सेंटर्स पर महज खानापूर्ति ही हुई। सेंटरों पर मीटिंग खत्म होने के बाद से सभी एग्जामनर व डीएचई ने कॉपी चेक तक नहीं कि केवल हस्ताक्षर कर यूं ही लौट गए। हालात तो ऐसे रहे कि मॉडल के तौर चेक की जाने वाली 20 कॉपियां भी चेक नहीं हो पाई। अगर किसी सेंटर पर कॉपियां चेक भी हुई तो वो केवल एक या दो ही चेक हुई।

मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन ज्यादा कॉपियां चेक नहीं हो पाई हैं, क्योंकि पहले दिन पूरे एग्जामनर नहीं पहुंच पाए थे।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

यूपी बोर्ड के मूल्यांकन में पहले दिन कम रहे एग्जामनर

सेंटर टोटल एग्जामनर पहुंचे एग्जामनर डीएचई पहुंचे डीएचई कॉपी

जीआईसी 610 300 70 34 275000

एसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज 571 320 77 50 221000

डीएन इंटर कॉलेज 629 297 65 25 262000

बीएवी इंटर कॉलेज 670 363 67 23 175000

मूल्यांकन के दिनों का कुल भुगतान

क्लर्क 600

परीक्षक 900

डीएचई 1200

सेंटर इंचार्ज 1800

इसके अलावा आने-जाने का 70 रुपए प्रति उपस्थिति देय होगा।

प्रति कॉपी भुगतान

इंटरमीडिएट 10 रुपए

हाईस्कूल 8 रुपए

क्या है जरूरी

-हाईस्कूल परीक्षक को प्रतिदिन 50 कॉपी चेक करनी होंगी।

-इंटरमीडिएट परीक्षक को प्रतिदिन 40 कॉपी चेक करनी होंगी।