लिमिटेड डिवाइस पर है ऑफर
मोटोरोला ने दूसरी पीढ़ी के मोटो एक्स को अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाजार में सिंतबर महीने में लांच किया गया था. कंपनी की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर मोटो एक्स 2014 के लिस्टिंग पृष्ठ पर जाएं और अपने पुराने हैंडसेट की जानकारी जैसे ब्रैंड, मॉडल नंबर और ई.एम.आई नंबर डालकर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकता है. विशेष रूप से यह ऑफर कुछ ही डिवाइसिस पर उपलब्ध है.

 

पुराने हैडंसेट को नहीं लौटाया जाएगा
एक बार ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यूजर सही तरीके से काम कर रहे डिवाइस को डिलीवरी देने आए व्यक्ति को देकर दूसरी पीढ़ी के मोटो एक्स की डिलीवरी ले सकता है. हालांकि, फ्लिपकार्ट द्वारा इस बारे में साफ किया गया है कि मोटो एक्स (2014) को वापस करने पर उपभोक्ता के पुराने हैंडसेट को लौटाया नहीं जाएगा.

 

स्मार्टफोन के खास फीचर्स
डिस्प्ले 5.2 इंच सुपर एमोलेड 1080 पिक्सल टचस्क्रीन
कैमरा 13 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट
प्रोसेसर 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 801
ओएस एंड्रॉयड 4.4.4 किटकेट
मैमोरी 2जीबी, 16 जीबी/32 जीबी आरओएम

Business News inextlive from Business News Desk