- शराब की भट्ठी ध्वस्त कर उपकरण बरामद करने तक सिमट कर रह जाता है अभियान

Mawana : खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग का शराब माफियाओं के खिलाफ चलने वाला छापामार अभियान महज रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नहीं है। कच्ची शराब पकड़ने के नाम पर चलने वाला अभियान शराब की भट्ठी ध्वस्त और लहन नष्ट करने तक ही सीमित रह जाता है। शायद ही कभी अभियान के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और माफिया पकडे़ गए हो।

यह है मामला

खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने व शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग की टीम के मवाना तहसील के अंतर्गत रामराज, हस्तिनापुर व परीक्षितगढ़ गंगा खादर क्षेत्र में आए दिन छापामार अभियान चलाया जाता है, जो महज रस्म अदायगी तक सिमट कर रह जाता है। अभियान से पूर्व ही पुलिस और विभाग के मिली भगत के चलते माफिया गायब हो जाते हैं, मिलता है तो केवल भट्ठी और कुछ लहन जिसे टीम नष्ट कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर अधिकारियों से वाहवाही लूट लेती है। जबकि अभियान की सच्चाई इससे कोसों परे है।