ई-वे बिल के साथ ही फर्म की जांच का भी दिया गया अधिकार

अभी तक केवल सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी करते थे जांच

ALLAHABAD: सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के विजिलेंस और एसआईबी टीम के साथ ही इन दिनों एक और टीम ने ई-वे बिल और जीएसटी में रजिस्टर्ड फर्मो की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम को दिल्ली से आई हुई टीम बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये दिल्ली से आई टीम नहीं बल्कि सेंट्रल एक्साइज इलाहाबाद ऑफिस की टीम है। अब इसे भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुरानी व्यवस्था व नई व्यवस्था

जीएसटी लागू होने के बाद सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की विजिलेंस और एसआईबी टीम को ही फर्मो के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अब इसमें सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट भी शामिल है

जब भी कोई टैक्स कटता है तो उसमें सीजीएसटी और एसजीएसटी दोनों शामिल होता है।

अभी तक सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम फर्मो की जांच नहीं करती थी।

ई-वे बिल भी चेक नहीं करती थी।

सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ ही जीएसटी काउंसिल की ओर से अब एक्साइज डिपार्टमेंट को भी फर्मो की जांच का आदेश दिया गया है।