ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेण्टर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलाजी की छात्राओं द्वारा तैयार की गई कृतियों की प्रदर्शनी में भारतीय परम्परा और आधुनिक जीवन शैली के बीच अद्भुत समन्वय देखने को मिल रहा है। टेक्सटाइल डिजाइनिंग के नए-नए प्रतिरूप प्रदर्शनी में हैं तो दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर तैयार की गई वस्तुएं भी दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स

रिफ्लेक्शन शीर्षक से लगी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर तथा इविवि के दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष प्रो। अजय जैतली ने किया। इविवि के महिला कालेज परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेण्टर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलाजी में प्रारम्भ हुई तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न परिधानो के साथ कास्ट्यूम ज्वैलरी और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स के एक से बढ़कर एक नमूने प्रदर्शित किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की निदेशक प्रो। नीलम यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की सृजन क्षमता के विकास में यह प्रदर्शनी अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी।